Advertisements

पुराने जमाने में महिलाएं प्राकृतिक तरीकों से करती थी मेकअप

लाइव हिंदी खबर:- पुराने जमाने में हमारी दादी नानी शायद ही हमारे जैसे बाजार से खरीदे गए किसी सौंदर्य के सामान को को इस्तेमाल करती थी ज्यादातर घरेलू चीजों का इस्तेमाल किया जाता था उदाहरण के लिए काजल ले लें आज के समय में ढेर सारा पैसा खर्च करके हम ब्रांडेड आई लाइनर या ऑर्गेनिक काजल खरीदते हैं जबकि हमारी दादी नानी इसे घर पर ही बड़ी आसानी से बना लेती थी यहां तक की बालों की सफाई के लिए वे ज्यादातर प्राकृति पर ही निर्भर थी नियमित तौर पर तेल लगाना और मिट्टी से बाल धोना चेहरे के लिए भी वे रसोई के उत्पादों का इस्तेमाल करती थी जैसे कि 10 से छुटकारा पाने के लिए दूध टमाटर और नींबू करस त्वचा की नमी बरकरार रखने के लिए दूध की क्रीम किसी भी तरह के इंफेक्शन से छुटकारा पाने के लिए हल्दी यानी कोई भी सामान कॉस्मेटिक की दुकान से नहीं आता था उस समय इस्तेमाल किए जाने वाले ज्यादातर सौंदर्य सामग्री केमिकल फ्री थीl

गोल आकार के चेहरे पर मेकअप लगाने के 10 टिप्‍स | 10 Tips On Makeup For Round Face - Hindi Boldsky

तो चलिए काजल बनाने का उपाय देखते हैं दीए में घी और कपड़े  की बत्ती डालकर जलाया जाता था फिर पीतल का एक छोटा बर्तन उसके थोड़े ऊपर रखकर रात भर छोड़ दिया जाता था इसी काजल को घी के साथ मिलाकर महिलाएं आंखों में  लगाती थी इससे उनकी खूबसूरती तो बढ़ती ही थी साथ में यह भी मान्यता थी कि इससे आंखों की रोशनी अच्छी होती है चेहरे के अलावा बालों को  सौंदर्य का महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता था

आजकल बालों को सुंदर दिखाने के लिए भी विभिन्न तरह के  शैंपू कंडीशनर और पैक्स इस्तेमाल किए जाते हैं लेकिन पुराने जमाने में  बालों के लिए ज्यादातर नारियल तेल या कहीं कहीं  सरसों और आंवले का तेल का भी इस्तेमाल किया जाता था  हफ्ते में कम से कम 3 बार नारियल के तेल मैं  कभी मेथी के दाने तो कभी एलोवेरा मिलाकर सिर की मालिश की जाती थी और फिर बालोंं को रीठा शिकाकाई या मुल्तानी मिट्टी से साफ किया जाता था और बालू के लिए गुड़हल का फूल काफी लाभदायक माना जाता है गुड़हल के फूल को पीसकर पेस्ट तैयार करें और फिर उसे सिर पर लगा ले और उसे ठंडे पानी से धो लें इससे बाल तेजी से बढ़ जातेे हैंl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *