Advertisements

घर पर ही बनाएं प्राकृतिक लिप बाम आपके होठों के कालेपन को करे दूर

लाइव हिंदी खबर  :-  हम आपके लिए एक ऐसा घरेलू उपाय लाए हैं जिससे आपके काले होठों की समस्या का इलाज हो सकता है दोस्तों काले होठों की समस्या बहुत ही आम होती है यह किसी को हो सकती हैं काले होठों की समस्या बहुत सारे कारणों से होती है जैसे कि गरम चीजें पीने पर कुछ महिलाएं रात में लिपस्टिक लगाकर सो जाती हैं उन्हें भी काले होठों की समस्याओं का सामना करना पड़ता है और कुछ आदमियों में भी काले होठों की समस्या का कारण उनका सिगरेट पीना दारु शराब पीना यह सारी चीजें जो होठों को काला करने में मदद करती है और भी बहुत सारे कारण हो सकते हैं आपके होठों के कालेपन के लिए जैसे कि अपने होठों से बार-बार अपनी जीभ से को चाटना यह भी एक कारण हो सकता है आपके काले होठों का लेकिन आज जो हम आपको प्राकृतिक लिप बाम बनाने का उपाय बताएंगे वह सिर्फ आपकी काले हो तो कोई नहीं बल्कि होठों की और भी कई समस्याओं को दूर कर देगा तो दोस्तों इस आर्टिकल मैं हम यह देखेंगे कि प्राकृतिक रूप से लिप बाम कैसे बनाएं जो आपके होठों को रखें गुलाबी और बहुत ही मुलायमl
होठों का कालापन दूर करने और गुलाबी बनाने के उपाय - kale hothon ko bulabi banane ke tarike in Hindi

लिप बाम बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक वैसलीन  का पैट्रोलियम जेली चाहिए और चुकंदर चाहिए दो विटामिन ई की कैप्सूल चाहिए बस इन सभी चीजों से आप नेचुरल लिप बाम बना सकते हैं इसके लिए सबसेे पहले पेट्रोलियम जेली ले उसमें चुकंदर का रस मिलाएं करीब दो या तीन चम्मच और विटामिन ई के कैप्सूल को बीच से काटकर उसके अंदर एक लिक्विड पदार्थ उस मिक्सचर में मिला दें  और फिर उसे  अपने फ्रिज में  ठंडा होने के लिए  रख दे ठंडा  होने के बाद आप इसका प्रयोग  कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *