फ्रेंच ओपन : मैग्डा लिनेट ने पहले दौर में ओन्स जबूर को हराया
पेरिस, 22 मई (आईएएनएस)। पोलैंड की मैग्डा लिनेट ने रविवार को यहां फ्रेंच ओपन के पहले मैच में ट्यूनीशिया की छठे वरीय ओन्स जबूर को 3-6, 7-6(4), 7-5 से शिकस्त दी। वल्र्ड नंबर 56 लिनेट मैच में आने से पहले शीर्ष 10 विरोधियों के खिलाफ केवल 2-16 हारी थीं और वह पिछले साल रोलैंड गैरोस…