पहला वनडे : साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, भारत के खिलाफ बल्लेबाजी का फैसला
पार्ल, 19 जनवरी ( LHK MEDIA)। तीन मैचों की वनडे सीरीज में बुधवार को यहां पार्ल के बोलैंड पार्क में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने पिछले दौर पर दक्षिण अफ्रीका को 6 मुकाबलों की सीरीज में 5-1 से हराया था। तब भारत ने अफ्रीकी धरती पर पहली बार वनडे सीरीज पर कब्जा किया था। भारत ने अफ्रीकी धरती पर अब तक 34 मैच खेले हैं, जिसमें से प्रोटियाज ने 22 और भारत ने 10 जीते हैं।
दोनों देश की टीमें इस प्रकार हैं-
साउथ अफ्रीका की टीम : क्विंटन डी कॉक, जेनमैन मालन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, केशव महाराज, सिसांडा मगला, लुंगी एनगिडी और तबरेज शम्सी।
भारतीय टीम : केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।
— LHK MEDIA
आरजे/आरजेएस