दालचीनी लगाये बाल झड़ने पर राेक व मधुमेह में राहत
लाइव हिंदी खबर (हेल्थ कार्नर ) :- भारतीय रसाेर्इ में मसाले के रूप में काम आने वाली दालचीनी केवल खाने का स्वाद ही नहीं बढ़ाती बल्कि हमें स्वस्थ रखने में भी अहम भूमिका निभाती है। इसके आैषधीय गुण कर्इ राेगाें से हमारी रक्षा करते हैं।
– डायबिटीज केयर जर्नल में प्रकाशित शोध के अनुसार टाइप टू डायबिटीज रोगी दालचीनी की चाय पिएं।
ऐसे लें:
– पेट में गैस होने पर शहद और दालचीनी चूर्ण का प्रयोग करें।
– अगर मुंह से दुर्गंध आती हो तो दालीचीनी का एक टुकड़ा दिन में दो बार चूसें।
– दांतों में कीड़े न लगे इसके लिए दालचीनी पाउडर को पानी में मिलाकर गरारे करें।
दालचीनी के पाउडर में नींबू मिलाकर पेस्ट बना लें, अब इसे चेहरे पर लगाएं इससे कील मुहांसों की समस्या दूर होगी। अगर बाल गिरते हों तो शहद में दालचीनी पाउडर को मिलाकर बालों में लगाएं और इसे 10-15 मिनट के बाद धो लें, बाल झड़ना बंद हो जाएंगे।
– दालचीनी पेस्ट का लेप माथे पर करने से सिरदर्द में आराम मिलता है।