|

शामली : नहर के पास बोरे में मिला युवती का शव

Advertisements


शामली, 19 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में रविवार को थानाभवन थाना क्षेत्र के गांव इस्माईलपुर में पूर्वी यमुना नहर के पास एक युवती का शव एक बोरे से पुलिस ने बरामद किया। महिला की पहचान अभी नहीं हो पाई है। माना जा रहा है कि महिला की उम्र 25 के आसपास है।

शामली वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने कहा, सूचना मिलने पर फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस टीम आगे की जांच के लिए साक्ष्य जुटाने के लिए मौके पर पहुंची। इस बीच शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

एसपी ने कहा, हमने लापता लोगों के साथ युवती की फोटो हर थाने में भिजवा दी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।

एसपी ने कहा कि ऐसा लगता है कि युवती की कई दिन पहले हत्या कर दी गई थी और चूंकि आसपास के जिलों में गुमशुदगी की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है, इसलिए संभव है कि वह किसी और जगह की हो और उसे मारने से पहले यहां लाया गया हो।

–आईएएनएस

विमल/एसकेपी


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *