|

घाना नाव दुर्घटना में पांच की मौत

Advertisements


अकरा, 19 मार्च (आईएएनएस)। दक्षिणी घाना की वोल्टा झील में एक नाव के पलट जाने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अजीजकपे इलेक्टोरल एरिया के एक विधानसभा सदस्य डैनियल एडजाकपा ने कहा कि ग्रेटर अकरा क्षेत्र में एडा के पास अजीजान्या से अजीजाकपे के बीच यात्रियों को ले जा रही एक नाव तेज तूफान के बाद पलट गई।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संगठन के एडा जिला समन्वयक एबेनेजर टेये-नरटे किस्से ने समाचार एजेंसी को बताया कि तूफान से नाव दो भागों में बंट गई, इससे यात्री नदी में गिर गए।

गौरतलब है कि वोल्टा झील में कई नाव दुर्घटनाएं हुई हैं, इनमें हाल ही में आठ स्कूली बच्चों की मौत शामिल है, जब उन्हें स्कूल ले जाने वाली नाव 24 जनवरी को पलट गई थी।

–आईएएनएस

सीबीटी


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *