श्रीलंका ने भूकंप प्रभावित तुर्की को सीलोन चाय दान की
कोलंबो, 11 फरवरी (आईएएनएस)। श्रीलंका सरकार ने भूकंप प्रभावित तुर्की को सीलोन चाय की एक खेप दान की है। विदेश मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने मंत्रालय के हवाले से बताया कि यह खेप शुक्रवार को मंत्रालय के आपातकालीन रिस्पॉन्स के लिए महानिदेशक द्वारा कोलंबो में तुर्की के राजदूत को सौंपी गई। मंत्रालय ने कहा कि सीलोन चाय दान का समन्वय प्रधानमंत्री कार्यालय, विदेश मंत्रालय और श्रीलंका चाय बोर्ड द्वारा किया गया था।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को कहा कि श्रीलंका ने तुर्की में मानवीय कार्यो का समर्थन करने के लिए एक सैन्य दल भेजने की भी योजना बनाई है।
तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका ने शुक्रवार देर रात कहा कि देश में सोमवार के भूकंप से मरने वालों की संख्या 20,213 हो गई है, वहीं पड़ोसी देश सीरिया में मरने वालों की संख्या 23,000 से अधिक हो गई है, जबकि हजारों लोग घायल हुए हैं।
–आईएएनएस
एफजेड/एसजीके