टाटा संस के प्रमुख चंद्रशेखरन को एयर इंडिया का चेयरमैन नियुक्त किया गया
नई दिल्ली, 14 मार्च (आईएएनएस)। टाटा संस के प्रमुख एन. चंद्रशेखरन को एयर इंडिया का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
घटनाक्रम से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को टाटा समूह की बोर्ड बैठक में एयर इंडिया के अध्यक्ष पद पर मुहर लगाई गई।
टाटा संस द्वारा हाल ही में एयर इंडिया का अधिग्रहण किया गया था, जिसके बाद इसके चेयरमैन की खोज जारी थी। हालांकि अब बोर्ड बैठक में इस शीर्ष पद पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी गई है।
–आईएएनएस
एकेके/एएनएम