मध्य प्रदेश में नए डीजीपी पर कवायद
भोपाल 2 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी सेवानिवृत्त हो रहे हैं और उनका स्थान कौन लेगा इसकी चचार्एं तो हैं ही साथ में सरकारी स्तर पर भी कवायद तेज हो गई है। इसी बीच केंद्र में पदस्थ वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुधीर कुमार सक्सेना की राज्य में अचानक हुई वापसी ने कयासों को और हवा दे दी है।
राज्य के पुलिस महानिदेशक जौहरी चार मार्च को सेवानिवृत्त हो जाएंगे और नया डीजीपी कौन होगा यह अभी तक तय नहीं हो पाया है। गृह विभाग ने वरिष्ठता के आधार पर संभावित और सभी पात्र अधिकारियों की सूची मुख्यमंत्री सचिवालय को भेज दी है। इनमें लोकायुक्त संगठन के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार टंडन के अलावा सुधीर कुमार सक्सेना सहित कई अन्य अधिकारियों के भी नाम हैं। राज्य सरकार को इन अधिकारियों का पैनल बनाने का प्रस्ताव संघ लोक सेवा आयोग को भेजना है। जिस पर यूपीएससी तीन अधिकारियों का पैनल बनाकर राज्य सरकार को भेजेगा, इसमें एक शर्त होती है कि जिस अधिकारी का नाम पैनल के लिए भेजा जाए वह कम से कम छह माह तक तक सेवानिवृत्त न हो।
सूत्रों की मानें तो अभी तक राज्य सरकार की ओर से यूपीएससी को पैनल के लिए अधिकारियों के नाम नहीं भेजे गए हैं। कहा तो यहां तक जा रहा है कि नाम भेजने और यूपीएससी से पैनल आने में लगभग डेढ़ माह का वक्त लग जाता है। इससे एक बात तो साफ हो गई है कि राज्य को फिलहाल प्रभारी डीजीपी ही मिलेगा पूर्णकालिक डीजीपी मिलने में अभी समय लग सकता है।
इसी बीच प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में भेजे गए सुधीर कुमार सक्सेना को अचानक मध्य प्रदेश भेजने का आदेश जारी होने से कयासों का दौर तेज हो गया है। संभावना तो इस बात पर कि जताई जा रही है कि उन्हें प्रभारी डीजीपी का जिम्मा भी सौंपा जा सकता है।
–आईएएनएस
एसएनपी/एएनएम