बैतूल में बस-ट्रक की टक्कर में 4 की मौत, 14 घायल


बैतूल , 1 दिसम्बर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बस और ट्रक की टक्कर में चार यात्रियों की मौत हो गई, वहीं 14 यात्री घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुलताई थाना क्षेत्र में बुधवार की दोपहर यह हादसा हुआ। टपट्टन से मुलताई की तरफ आने वाली बस महाराष्ट्र जा रहे ट्रक से नरखेड़ के पास टकरा गई।

हादसे की जानकारी मिलने पर कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस अस्पताल पहुंचे और सीएमएचओ के साथ घायलों का हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने घायलों के लिए सभी आवश्यक उपचार तत्काल सुनिश्चित करने के चिकित्सकों को निर्देश दिए।

–आईएएनएस

एसएनपी/एएनएम

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *