गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन करने वालो को महात्मा गांधी सद्बुद्धि दे : केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी
प्रल्हाद जोशी ने राज्य सभा सांसदों के निलंबन पर कहा कि अगर 12 निलंबित सांसद आना चाहते हैं तो उन्हें माफी मांगकर अपने व्यवहार के लिए खेद प्रकट करना चाहिए। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अगर सरकार चाहती तो कल दो विधेयक पारित करवा सकती थी लेकिन हमने ऐसा नहीं किया, क्योंकि हम बिल पर चर्चा चाहते हैं।
उन्होंने विपक्षी दलों से हाथ जोड़कर अपील करते हुए उनसे सदन में आने और डिबेट में शामिल होने की अपील भी की।
–आईएएनएस
एसटीपी/आरजेएस