कश्मीर के गुरेज में लगी भीषण आग, 10 मकान जलकर खाक
श्रीनगर, 1 दिसम्बर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सीमा उप-मंडल में बुधवार को भीषण आग में दस घर जलकर खाक हो गए।
प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि गुरेज अनुमंडल के तुलैल इलाके में आग लगने से मकान जलकर खाक हो गए।
प्रशासनिक सूत्रों ने कहा, आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। राहत टीमों को गांव भेजा गया है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
–आईएएनएस
एसकेके/आरजेएस