हंगामे की वजह से लोक सभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित
नई दिल्ली, 1 दिसम्बर (आईएएनएस)। विरोधी दलों के हंगामे की वजह से लोक सभा की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
प्रश्नकाल के दौरान विरोधी दलों की नारेबाजी और तख्तियां लहराने से नाराज लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन स्थगित करने से पहले हंगामा करने वाले सांसदों को फटकार लगाते हुए कहा कि वरिष्ठ सदस्य बोल रहे हैं और आप नारेबाजी कर रहे हैं, सदन में तख्तियां लेकर आए हैं। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से इस तरह की गलत परंपराओं को रोकने के लिए सामूहिक प्रयास करने को भी कहा।
–आईएएनएस
एसटीपी/आरजेएस