राज्य सभा सांसदों के निलंबन के खिलाफ विरोधी दलों का प्रदर्शन, राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना
नई दिल्ली, 1 दिसम्बर (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 12 राज्य सभा सांसदों के निलंबन को लेकर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह दुख की बात है कि हमे सदन के अंदर बैठकर चर्चा करने की बजाय बाहर यहां पर प्रदर्शन करना पड़ रहा है।
राहुल गांधी ने सांसदों के निलंबन के मसले पर बुधवार को संसद भवन परिसर में गांधी प्रतिमा पर अन्य विरोधी दलों के सांसदों के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर सरकार पर निशाना साधा।
–आईएएनएस
एसटीपी/आरजेएस