रूस ने सिरकॉन हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया
मॉस्को, 30 नवंबर (आईएएनएस)। रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि रूसी युद्धपोत एडमिरल गोर्शकोव ने व्हाइट सी से सिरकॉन हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया है।
मिसाइल ने 400 किमी से अधिक की दूरी पर स्थित एक लक्ष्य को निशाना बनाया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एडमिरल गोर्शकोव युद्धपोत और परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी से सिरकोन मिसाइल का कई बार परीक्षण किया जा चुका है।
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने नवंबर में पहले कहा था कि मिसाइल का परीक्षण पूरा होने के करीब है और 2022 में नौसेना को सौंप दिया जाएगा।
–आईएएनएस
एसकेके/आरएचए