दक्षिण कोरिया में ओमिक्रॉन का पहला संदिग्ध मामला सामने आया
सोल, 30 नवंबर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया में कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के पहले संदिग्ध मामले का पता चला है।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। देश में वायरस को फैलने से रोकने के लिए राष्ट्र ने अपने प्रवेश प्रतिबंधों को कड़ा कर दिया है।
योनहाप समाचार एजेंसी ने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारियों ने हाल ही में नाइजीरिया से दक्षिण कोरिया पहुंचे एक जोड़े का एक जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट किया है और यह जोड़ा कोविड पॉजिटिव पाया जा चुका है।
इस टेस्ट का रिजल्ट बुधवार दोपहर को घोषित किया जाएगा।
–आईएएनएस
एकेके/एएनएम