क्या आप जानते है ग्रीन एप्पल खाने के इन फायदो के बारे में, अभी पढ़े

Advertisements

लाइव हिंदी खबर (हेल्थ कार्नर ) :- हरे रंग का सेब स्वाद में खट्टा-मीठा होता है। इस खाने से कॉलेस्ट्रॉल, शुगर व बीपी नियंत्रित रहता है। पाचन संबंधी समस्याएं खत्म होती हैं व पाचन ठीक रहता है। यह एक अच्छा एंटीएजिंग भी है। इससे खाने से चहरे पर झुर्रियां नहीं पड़ती हैं। त्वचा साफ रहती है। हरा सेब रक्त में कोलेस्ट्रॉल और रक्तचाप को कम करने, रक्त में शर्करा के स्तर को स्थिर रखने और भूख में सुधार लाने में बहुत लाभकारी है।

Apple Benefit : एक सेब रोज खाने से आपको नहीं छू पाएंगी ये बीमारियां, जानें इसके अचूक फायदे | Know how an apple can boost your memory power and improve your health

पोषक तत्त्व : एक हरे सेब में 21 ग्राम कार्बोहाइड्रेट, चार ग्राम फाइबर, चार ग्राम प्रोटीन, छह मिलीग्राम विटामिन सी, आयरन और लो कॉलेस्ट्राल होता है। इसके अलावा 77 कैलोरी होती है।

कैंसर, मधुमेह : विटामिन सी युक्त सेब के प्रयोग से त्वचा के कैंसर की आशंका कम होती है। मधुमेह में फायदेमंद है।
सावधानी : ग्रीन सेब एसिडिक होता है। ये दांतों के इनेमल को नुकसान पहुंचा सकता है। इसको खाने के बाद मुंह पानी से जरूर साफ करना चाहिए।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *