क्या आप जानते है इस सब्जी में है 5 गिलास दूध जितनी ताकतवर, अभी पढ़े

Advertisements

लाइव हिंदी खबर (हेल्थ कार्नर ) :-  सहजन के फल और फूल से होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन इसकी पत्तियों में मौजूद पौष्टिक तत्वों के बारे में आपको शायद ही पता हो । विशेषज्ञों की मानें तो सहजन की पत्तियां इसके फल और फूलों की तुलना में अधिक पौष्टिक होती हैं ।

सहजन के फ़ायदे, शीघ्रपतन दूर करें, बिस्तर पर धमाल मचाएं | Sahjan Ya Mun Ga Ke Fayde | Benefits Of Drumstick for Early Discharge ~ Lakhaipurपोषक तत्त्व हैं कई

महज 100 ग्राम सहजन की पत्तियों में 5 गिलास दूध के बराबर कैल्शि यम होता है । वहीं, एक नींबू के रस की तुलना में इससे पांच गुना अधिक विटामिन-सी मिलता है । सहजन की पत्तियों में कैल्शियम और विटामिन-सी के अलावा प्रोटीन, पोटेशियम, आयरन, मैगनीशियम और विटामिन-बी कॉम्पलैक्स भी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है ।

इनके लिए भी लाभदायक

हैजा, दस्त, पेचिश, पीलिया और कोला इटिस रोगों में सहजन की पत्तियों का रस फायदेमंद होता है ।

गर्भवती महिला को इसकी पत्तियों का रस देने से डिलीवरी में आसानी होती है ।

सहजन की पत्तियों को पानी में उबाल लें । अब इस पानी को ठंडा होने पर पिएं । इससे कफ में आराम मिलता है ।

ऐसे करें प्रयोग

इसकी पत्तियों का प्रयोग सब्जी या सांभर में और रस को पानी में उबा लकर काढ़े के रूप में किया जाता है ।

सहजन सब्जी करेगी इम्यून सिस्टम स्ट्रांग, खाने से मिलेंगे अनेकों फायदे - health-and-beauty-benefits-of-moringa - Nari Punjab Kesariये भी हैं फायदे

सहजन की पत्तियां वैसे तो सभी आयु वर्ग के लिए लाभ दायक हैं । लेकिन बच्चों व महिलाओं को विशेष लाभ होता है। इसमें कैल्शियम की मात्रा अधिक होती है जिससे हड्डियां मज बूत बनती हैं । आयरन, मैगनीशियम, जिंक और विटामिन की उपलब्धता से शरीर में खून की कमी नहीं होती व मान सिक स्वास्थ्य सुधरता है । इन फलियों से कुपोषण भी दूर होता है ।

इनमें मौजूद जिंक डायबिटीज के मरीजों के लिए भी लाभकारी है। इसके अलावा हड्डियों में सूजन व दर्द में इसकी पत्तियों को पीस कर लेप करने से आराम मिलता है ।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *