जाने कैसे परवल पेट की परेशानी को करती है दूर, अभी पढ़े

Advertisements

लाइव हिंदी खबर (हेल्थ कार्नर ) :-  परवल को कुंदरू भी कहा जाता है और यह पूरे भारत में पाई जाती है।

By clearing Constipation Pointed Gourd helps to Cleanse Blood, These Are Other Benefits | NewsTrack English 1मोटापा दूर करने में परवल बेहद फायदेमंद सब्जी है।

इसके जूस में सौंफ और पिसी हुई हींग का चूर्ण मिलाकर सेवन करने से मोटापा दूर होता है और शरीर को ऊर्जा भी मिलती है।

परवल के पत्ते फोड़े-फुंसियों को खत्म करने में लाभदायक होते हैं। इसके पत्तों को पीसकर फोड़े-फुंसियों और घाव पर लगाने से ये जल्दी सूखतेे हैं।

उम्र बढऩे के साथ चेहरे पर झाइयां दिखाई देने लगती हैं। इन्हें रोकने के लिए परवल की सब्जी का सेवन करना चाहिए। परवल में विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट होते हंै।

परवल को बीजों के साथ खाने से कब्ज दूर होती है।

Parwal, परवल in Sector 120, Noida , Falsabji Dot Com | ID: 17801836730इसमें फाइबर पर्याप्त मात्रा में होता है जो पाचनशक्ति को बढ़ाता है और गैस व लिवर संबंधी परेशानी को ठीक करता है।
परवल खाने से खून साफ होता है। आयुर्वेद के अनुसार परवल कफ नियंत्रण के लिए प्रभावी है। यह हमारे रक्त और चेहरे को साफ रखती है।

इसमें कई विटामिन पाए जाते हंै जैसे विटामिन-ए, विटामिन-बी१, विटामिन-बी2 और विटामिन-सी।
इसमें कैल्शियम होने की वजह से यह कम कैलोरी वाली सब्जी है और कोलेस्ट्रॉल के स्तर को काबू में रखती है।
आयुर्वेद के अनुसार परवल गैस संबंधित रोगों में भी आराम पहुंचाती है।

परवल का सेवन करने से पेट के कीड़े मर जाते हैं और यह पीलिया रोग के उपचार में भी मददगार होती है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *