ऐसे करे फलों का सेवन और रखे अपने दिल को दुरुस्त

Advertisements

लाइव हिंदी खबर (हेल्थ कार्नर ) :-  जीवनशैली में थोड़ा बदलाव कर हम खुद को व परिवार को हृदय रोगों से बचा सकते हैं। दरअसल हमारी नौ खराब आदतें हैं जो दिल को बीमार बनाती हैं। ये आदतें धूम्रपान, डिस्लिपडेमिया, हाइपरटेंशन, डायबिटीज, पेट का मोटापा, साइकोसोशल फैक्टर, शराब का सेवन, आहार में फल और सब्जियों की कमी व एक जगह बैठे रहना हैं।

diet for healthy heart: Diet For Healthy Heart: दिल कभी बीमार होगा ही नहीं, अपनाएं ये टिप्स - diet for healthy heart protect from heart disease | Navbharat Timesइन वजहों से ९० फीसदी लोगों को दिल का दौरा पड़ता है। हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एवं आईएमए के सेक्रेटरी जनरल डॉ. के. के. अग्रवाल के अनुसार बच्चों को शुरू से धूम्रपान के बुरे प्रभावों व सेहतमंद आहार और व्यायाम के फायदों के बारे में बताना चाहिए।

इसमें माता-पिता की भूमिका अहम हो सकती है। इन बातों का ध्यान रखकर हम दिल के लिए सेहतमंद माहौल बना सकते हैं।

ताजा फल और सब्जियों को अपने आहार में शामिल करें।

मीठा खाने की इच्छा को मीठे फल खाकर पूरी करें।

जंक व पैकेटबंद खाने में अधिक चीनी, वसा व नमक होते हंै, इसे खाने से परहेज करें।

Fruits And Vegetables Very Profitable After Corona Report Negative - #ladengecoronase: कोरोना को मात देने के बाद हो रही है थकान, इन फलों का सेवन आपको देगा ऊर्जा - Amar Ujala Hindiये बातें बनाएंगी दिल को सेहतमंद

बच्चों के टिफिन में सेहतमंद व सृजनात्मक भोजन रखें।

घर में धूम्रपान करने पर पाबंदी लगाएं, इससे आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी व बच्चे भी स्वस्थ रहेंगे।

बच्चों के टीवी देखने और वीडियो गेम खेलने के समय को तय करेंं।

साइकिल चलाना, पहाड़ पर चढऩा, बाग में खेलने जैसी शारीरिक गतिविधियों में अधिक से अधिक भाग लें। विशेषज्ञ की सलाह से रक्तचाप, कोलेस्ट्रॉल, ग्लूकोज, वजन और बॉडी मास इंडेक्स की समय-समय पर जांचें करवाएं।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *