जाने किस प्रकार बथुए का इस्तेमाल आपके लिए बेहद लाभदायक माना जाता है, अभी पढ़े
लाइव हिंदी खबर (हेल्थ कार्नर ) :- बथुए का इस्तेमाल बेहद लाभदायक माना जाता है। इसमें आयरन प्रचुर मात्रा में होता है। इसे खाने से गैस, पेट में दर्द और कब्ज की समस्या भी दूर हो जाती हैं।
कच्चे बथुए के एक कप रस में थोड़ा सा नमक मिलाकर रोजाना पीने से पेट के कीड़े मर जाते हैं। गुर्दा, मूत्राशय और पेशाब के रोगों में बथुए का रस पीने से काफी लाभ मिलता है।
बथुए को उबालकर इसके रस में नींबू, नमक और जीरा मिलाकर पीने से पेशाब में जलन और दर्द नहीं होता।
सिर में अगर जुएं हो तो बथुए को उबालकर इसके पानी से सिर धोएं। जुएं मर जाएंगी और सिर भी साफ होगा। सफेद दाग, दाद, खुजली फोड़े और चर्म रोगों में इसका रस फायदा करता है। बथुए के नियमित प्रयोग से रोग-प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत होती है।