जैसा की आप लोग जानते है कि गर्मियों के मौसम में लोगो को घमोरियां , खुजली, फंगल इन्फेक्शन आदि होना आम बात है क्यूंकि गर्मियों में बारिश होने के कारण बच्चे ज्यादा देर तक पानी में खेलते रहे है जिस वजह से शरीर के कई हिस्से में नमी बनी रहती है और वहीँ पर खुजली होने लग जाती है ! जिसका अगर जल्दी इलाज ना किया जाये तो वह एक बड़ी बीमारी भी बन सकती है ! और कुछ लोग ऐसे भी हैं जो काफी पुरानी खुजली से परेशान है| अगर आप भी खुजली की समस्या से परेशान है|
खुजली से छुटकारा पाने के लिए उपाए
खुजली से छुटकारा पाने के लिए आपको दो लॉन्ग और दो लहसुन की कली की जरूरत पड़ेगी ! आपको बता दें कि लहसुन और लॉन्ग दोनों में ही भरपूर मात्रा में ऐंटिफंगल, एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण मौजूद होते हैं ! जो खुजली और फंगल पर बहुत तेजी से असर करते है !
भिंडी खाने के बाद अगर करते है इन चीजों का सेवन तो तो आपका हो सकता है यह हाल नीचे नीचे क्लिक कर पढ़ें पूरी खबरhttps://t.co/UitGeh7Oxa
— LIVE HINDI KHABAR (@LIVEHINDIKHABAR) February 2, 2021
उपयोग करने का तरीका :
आपको सबसे पहले लौंग और लहसुन को अच्छे से पीसकर पेस्ट बना लेना है| अब इस पेस्ट को एक चम्मच नारियल तेल में अच्छे से मिला लें| इस पेस्ट को आपको खुजली वाले स्थान पर दिन में दो बार लगाना है| इससे कुछ ही दिनों में खुजली की समस्या से आप को जड़ से निजात मिल जाएगा !
यह आर्टिकल LHK MEDIA (LIVEHINDIKHABAR.COM) के के द्वारा पब्लिश किया गया