तुला
आज आप हालात की वजह से प्यार नही पा सकेंगे। अपने अहम को त्याग कर जिंदगी का आनंद लें। अपने चाहने वालों के साथ मस्ती करें।
वृश्चिक
अपने प्रेम को ताजा रखने का प्रयास करें। अपने साथी के साथ रात का खाना मदद करेगा। याद रखें कि बिना अपेक्षाओं के दिए हुए पूरे प्रेम में जादुई शक्ति होती है, जो आपके संबंध में पूर्णता लाएगी। सभी जिन्दगी में रोमांच चाहते हैं, इसलिए बोरियत से बचें व अपने जीवन को सच्चे प्रेम से भर दें।
धनु
अगर आप विवाहित है तो आज अवैध संबंध में फंस सकते है। कोई अवैध संबंध बनाने से बचें और प्रलोभन में न पड़े। कोई भी फैसला सोच समझकर लेना बेहतर होगा।
आज रात 12 बजे से होगा महादेव का अभिषेक, इन 5 राशि वालों को मिलेगा सबकुछ.. फोटो पर क्लिक कर कर पूरी खबर पढ़ेंhttps://t.co/qff932kAx3
— LIVE HINDI KHABAR (@LIVEHINDIKHABAR) February 2, 2021
मकर
अपने संबंध के बारे में गहराई से सोचें। सोच समझकर साथी का चुनाव करें। लम्बे समय तक खुशी देने वाले साथी का चुनाव करें शुरू में आकर्षक लगने वाले व्यक्ति जो आपको उपयुक्त महत्व ना दें, उन्हें दूर रखना ही बेहतर होगा।
कुंभ
आपके रिश्ते में बोरियत सी छह गई है। इसकी वजह आम दिनचर्या है। आप अपने प्रेम में नई जान फूंकने की कोशिश करें। अपने काम से प्यार के लिये थोड़ी फुरसत निकालें।
मीन
आज अकेले लोगों को एक दूसरे से मिलने और मस्ती भरा समय बिताने का पूरा योग है। इस दिन को कहीं बाहर घूम-फिर कर यादगार बनाएं। भले ही यह रिश्ता जीवनभर का ना बन सके, पर नए दोस्त बनाने का अवसर खोने से क्या फायदा।
यह आर्टिकल LHK MEDIA (LIVEHINDIKHABAR.COM) के के द्वारा पब्लिश किया गया