बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी सोशल मीडिया पर हमेशा ही बहुत एक्टिव रहती हैं। वह अपनी प्रोफेशनल और निजी जिंदगी से जुड़ी चीजें सोशल मीडिया पर हमेशा शेयर करती रहती हैं। पिछले कुछ समय से वह अमेरिका में ही थीं और वह अब मुंबई वापस आ गईं हैं। इस दौरान सनी ने फ्लाइट में कुछ फोटो क्लिक की थी और वो इस पिक को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अपने फैंस को इशारा भी दिया है।
View this post on Instagram
Mood!!! 🙊
सनी इन फोटो में ब्लैक टीशर्ट तथा ब्लैक स्वेटशर्ट पहने हुए नजर आईं हैं और उन्होंने अपने बालों को खुला भी रखा था। सनी लियोनी चेहरे पर ब्लैक मास्क लगाए तथा COVID-19 प्रोटेक्शन गियर पहने दिखीं हैं। सनी का ये लुक बहुत ही कूल लग रहा था । वो फोटो के कैप्शन में बताया है कि वह 6 माह पश्चात् इंडिया लौटी हैं। फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “6 माह पश्चात् अब ये वापस मुंबई में घर लौटने का समय है। नया एडवेंचर।”
सनी को इस प्रकार पूरे गियर्स पहनकर यात्रा करना किसी एडवेंचरर जैसी लग रही थी वो।
तस्वीर को कुछ ही घंटों के अंदर 6 लाख से अधिक लोगों ने लाइक कॉमेंट्स और शेयर किया है। कोरोना महामारी के दौरान ही मई में सनी लियोनी अपने हस्बैंड डेनियल वीबर तथा बच्चों के साथ अमेरिका लौट गई थीं। जब तक पूरे भारत में लॉकडाउन था तब तक सनी , उनके हसबैंड और उनके बच्चे यूएस में ही अपना कीमती समय बिताया है। वो हमेशा नए नए वीडियो, फोटो बना रही थी लगातार ओर उन्होने सोशल मीडिया के जरिए से वह लगातार अपने दोस्तो अपने फैंस और अपने प्रशंसकों से टच में ही रही हैं। सनी ने पिछले कुछ समय में अपने बच्चों की कई फोटोज सोशल मीडया पर शेयर किया हैं।