लाइव हिंदी खबर :- बॉलीवुड में एक समय के नंबर वन विलन माने जाने वाले यह कलाकार और कोई नहीं रामी रेडी है यह अपने जमाने के फिल्मों के नंबर वन खलनायक हुआ करते थे जिसे देखकर लोग डर से पानी पानी हो जाते थे फिल्म में आने से पहले वे एक पत्रकार थे उन्होंने अपनी पढ़ाई उस्मानिया विश्वविद्यालय से की
रामी रेड्डी फिल्म अंकुशाम से लोगों के नजर में आने लगे | इसके बाद उन्होंने कई और फिल्मों में काम किया जैसे वक्त हमारा है,प्रतिबंध, जीवन युद्ध, कालिया, लोहा, क्रोध और भी कई फिल्मों में उन्होंने विलेन का किरदार निभाया था उनमें से वक्त हमारा है फिल्म में इन्हें कर्नल चिंकारा के रूप में लोगों ने बहुत सराहा उस फिल्म में से उनका एक डायलॉग भी फेमस हुआ था टेंशन लेने का नहीं टेंशन देने का
इसके अलावा रामी रेड्डी ने कई और भाषाओं में भी फिल्म की जिनमें से तेलुगू तमिल कन्नड़ हिंदी और भोजपुरी फिल्म थी उन सभी को मिलाकर उन्होंने 250 से भी अधिक फिल्मों में काम किया लोग उन्हें विलेन के रूप में बहुत पसंद करते थे क्योंकि उनके चेहरे पर हमेशा एक डर दिखता था
इनके बावजूद कुछ सालों के बाद उन्हें लिवर और किडनी की बीमारी ने जकड़ लिया जिसके कारण उनकी बहुत ही दर्दनाक मृत्यु हुई
www.livehindikhabar.com