लाइव हिंदी खबर:-मंगलवार की दोपहर शिवाजीनगर प्रखंड क्षेत्र के पूरा गांव में अचानक संदिग्ध अवस्था में गूलर के पेड़ से गिरकर एक छोटे बाज की मौत हो गई. गांव के लोगों ने जब मृत बाज को देखा तो इसकी सूचना पशु अस्पताल को दिया.
काफी देर तक जब अस्पताल से कोई नहीं आया तो लोगों ने खेत में मिट्टी के नीचे दफना दिया. बाज के मृत होने के बाद लोग बर्ड फ्लू की आशंका व्यक्त कर रहे हैं.
वहीं पशु चिकित्सकों ने बताया कि अगर एक से ज्यादा पक्षियों की एक ही जगह पर मौत होती है तब बर्ड फ्लू फैलने की आशंका रहती है. अन्यथा एक पक्षी की किसी अन्य कारण से भी मौत हो सकती है. उन्होंने कहा कि मृत पक्षी को मिट्टी में दबाने के बाद लोगों को अपने हाथ पैर अच्छी तरह से साफ कर लेना चाहिए.
इधर प्रखंड क्षेत्र के दहियार रन्ना पंचायत के धोबियाही गांव में भी एक काले कौवे की मौत हो गई है. स्थानीय लोगों के सहयोग से मृत कौवे के शरीर पर मिट्टी देकर ढक दिया गया है.