लाइव हिंदी खबर :-ठाकुरगंज प्रखंड के दर्जनों पंचायात के किसानों ने खेत में ही अनानास को ऊपर वाले के भरोसे छोड़ रखा है। अनानास खेतों में तैयार पड़ी है और लॉकडाउन के कारण अब फसल बर्बाद होने लगी है। कुछ किसान तो अपने फल को तोड़कर सड़क किनारे फेंक रहे हैं
वहीं विशेषकर बेसरबाटी पंचायत, पटेसरी, चुरली, भातगांव, कुकुरबाघी, पथरिया, सखुआडाली, दूधओंटी, जिरंगच्छ, छैतल, कनकपूर के किसानों का कहना है कि पहले ओला-बारिश से उनकी फसलों को नुकसान पहुंचा। अब लॉकडाउन के चलते गांव में अनानास लेने व्यापारी नहीं आ रहे हैं। इससे अनानास बाजार तक नहीं पहुंच रहा फल खेत में सड़ रहा है। कुछ किसानों ने बैंक से कर्ज लेकर खेती की थी और अब फसल बर्बाद होने से ये किसान पूरी तरह कंगाल हो जाएंगे।
विज्ञापन
Footer code: