लाइव हिंदी खबर(भारत) :- कोविड-19 के कारण पूरे विश्व में लाखों लोगों की जान चली गई है और लाखो लोग इससे अभी भी संक्रमित हैं और कोरोना वायरस के कहर के चलते पूरे भारत देश में लॉकडाउन घोषित है। इसीलिए लॉकडाउन के दौरान ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) और रजिस्ट्रेशन जैसे मोटर वाहनों से जुड़े कागजात एक्सपायर्ड हो रहे हों तो घबराइए मत। ऐसा इसलिए क्योंकि आपके ये कागज़ात 30 जून तक वैध रहेंगे। इसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने जरूरी निर्देश राज्यों को जारी कर दिया है।
केंद्र सरकार ने एक फरवरी से खत्म ड्राइविंग लाइसेंस, परमिट और रजिस्ट्रेशन जैसे दस्तावेज की वैधता 30 जून तक के लिये बढ़ाने का फैसला किया है। इस फैसले से पूरे मध्यप्रदेश में कई लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों परामर्श दिया है।