टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस समय विश्व के बेहतरीन बल्लेबाज़ो में से एक हैं और वनडे का तो उन्हें किंग कहा जाता है।
सफल बल्लेबाज़ के अलावा कोहली बाज़ार की दृष्टि से भी सबसे बिकाऊ खिलाड़ी हैं। वह जो कहते हैं या करते हैं उस पर मीडिया और उनके फ़ैंस की हमेशा नज़रें रहती हैं।
क्रिकेट बिरादरी में इस बात की अक़्सर चर्चा होती रहती है कि कोहली कौन सा बैट इस्तेमाल करते हैं। कोहली ग्रेड ए इंग्लिश विलो का इस्तेमाल करते हैं जिसके ब्लैड में घुमाव रहता है। इस बैट की क़ीमत 20,000 रुपये है।
बैट की क़ीमत निर्भर करती है विलो पर दिखने वाले दानों (grains) या लाइनों पर। विलो पर जितने दानें या लाइनें होंगी शॉट उतना ही दमदार लगेगा। अमूमन विलो पर 6-12 दानें होते हैं लेकिन कोहली जो बैट इस्तेमाल करते हैं उसमें 8-12 दाने होते हैं। इसलिए कोहली के बैट की क़ीमत 17000 से 23000 रुपये के बीच होती है।
विश्व क्रिकेट की बात करें या भारतीय क्रिकेट की, हर तरफ विराट कोहली ही छाए हुए हैं। भले ही विराट की कप्तानी में भारत आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी नहीं जीत पाया लेकिन इसका फर्क विराट की ब्रांड वैल्यू पर नहीं पड़ा है…
विश्व क्रिकेट की बात करें या भारतीय क्रिकेट की, हर तरफ विराट कोहली ही छाए हुए हैं। भले ही विराट की कप्तानी में भारत आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी नहीं जीत पाया लेकिन इसका फर्क विराट की ब्रांड वैल्यू पर नहीं पड़ा है। टीम इंडिया के कप्तान कोहली ने अब तक 57 टेस्ट्स, 187 एकदिवसीय और 48 टी-20 मैच खेले हैं। क्रिकेट के सभी फॉरमेट्स को मिलाकर कोहली ने अब तक 14,000 से भी ज्यादा रन बनाए हैं। नई खबर विराट कोहली के बल्ले को लेकर आ रही है। इकॉनमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक विराट कोहली के बल्ले पर स्टीकर की विज्ञापन कीमत 12 करोड़ रुपए से ज्यादा की है. विराट कोहली एमआरएफ कम्पनी का स्टीकर लगे बल्ले का इस्तेमाल करते हैं। कोहली ने 8 साल तक अपने बल्ले पर एमआरएफ का स्टिकर लगाने के लिए 100 करोड़ रुपए की डील साइन की है।
www.livehindikhabar.com