पुलिस गिरफ्त में हमले के आरोपी
- वारदात में प्रयुक्त हथियार सम्बधी पूछताछ में जुटी पुलिस
कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में बाइक पर जा रहे दो चचेरे भाइयों पर चाकू से हमला करने के दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े है।गिरफ्तार आरोपी अपराधिक प्रवृति के है। इनके खिलाफ पूर्व में गम्भीर धाराओं में मामले दर्ज हैं। कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने हेमराज,45 साल व लोकेश, 20 साल को बापर्दा गिरफ्तार किया है। कुन्हाड़ी थाना पुलिस आरोपी से वारदात में प्रयुक्त हथियार सम्बधी पूछताछ में जुटी है। गौरतलब है कि 16 नवम्बर को अरुण मीणा अपने चाचा के लड़के पंकज के साथ अडिला गांव से शिवपुरा,कोटा नया मोबाइल लेने आ रहे थे। नांता नहर श्मशान घाट के पास बाइक अड़ने पर हेमराज व लोकेश ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में घायल पंकज और अरुण को एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां मंगलवार को पंकज का ऑपरेशन करना पड़ा।वहीं अरुण के भी दो-तीन जगह पर चोटें आई थी।