लाइव हिंदी खबर(भारत) :- कोरोना वायरस के चलते भारत पिछले कई महीनों से लॉकडाउन में है इसके अलावा आपको यह भी पता होगा कि 3 मई से 17 मई तक प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे भारत में लॉक डाउन का तीसरा चरण लागू कर दिया था और सूत्रों के अनुसार ऐसा लग रहा है कि सरकार लॉक डाउन के चौथा चरण भी लागू करने वाली है और इसकी जानकारी इस मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कांफ्रंसिंग के ज़रिये दिया
और इस कांफ्रेंसिंग में पीएम ने इसके अलावा देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष राहत पैकेज का ऐलान किया है. ये 20 लाख करोड़ सूक्ष्म, लघु, मंझोले, उद्योग यानी MSME के लिए हैं. ये पैकेज उस श्रमिक, किसान के लिए है जो हर हालात, हर मौसम में दिन रात देशवासियों के लिए परिश्रम कर रहे हैं, ये ईमानदारी से टैक्स भरने वाले मध्यम वर्गीय लोगों के लिए है, उद्योग जगत के लिए है.
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘हाल में सरकार ने कोरोना संकट से जुड़ी जो आर्थिक घोषणाएं की थीं, जो रिजर्व बैंक के फैसले थे, और आज जिस आर्थिक पैकेज का ऐलान हो रहा है, उसे जोड़ दें तो ये करीब-करीब 20 लाख करोड़ रुपए का है. ये पैकेज भारत की GDP का करीब-करीब 10 प्रतिशत है. इन सबके जरिए देश के विभिन्न वर्गों को, आर्थिक व्यवस्था की कड़ियों को, 20 लाख करोड़ रुपए का सहयोग मिलेगा, सपोर्ट मिलेगा.’
राहत पैकेज के विस्तार से जुड़ी सभी घोषणाएं आज वित्त मंत्री करेंगी
www.livehindikhabar.com