लाइव हिंदी खबर(राजनीति) :- आपको यह पहले से पता होगा कि कोरोना वायरस के चलते भारत पिछले कई महीनों से लॉकडाउन में है इसके अलावा आपको यह भी पता होगा कि 3 मई से 17 मई तक प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे भारत में लॉक डाउन का तीसरा चरण लागू कर दिया था और अब 17 मई के बाद को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने12 तारीख की रात 8:00 बजे राष्ट्र को संबोधित करते हुए उन्होंने बहुत से मुद्दों पर बात की
इसके अलावा उन्होंने कोरोना महामारी (Corona Epidemic) से निपटने के लिए विशेष आर्थिक पैकेज (Economic Stimulus Package) का ऐलान किया है. पीएम ने देश के नाम अपने पांचवें संबोधन में 20 लााख करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज का ऐलान कर दिया है. पीएम मोदी ने कहा है कि यह पैकेज देश की गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए विशेषतौर के लिए होगा. पीएम मोदी ने इस विशेष राहत पैकेज में स्वदेशी का नारा दिया है. साथ ही कहा है कि इस संकट में लोकल ने ही साथ दिया है इसलिए आगे भी लोकल को ही अपनाएं और इसके लिए वोकल रहें. प्रधानमंत्री ने बाताया यह पैकेज किसान, मध्यमवर्ग समेत सभी वर्गों की मदद के लिए है. इन सबके जरिए देश के विभिन्न वर्गों को आर्थिक व्यवस्था की कड़ियों को 20 लाख करोड़ रुपये का सपोर्ट मिलेगा. यह पैकेज भारत की जीडीपी (GDP) का करीब-करीब 10 फीसदी है.
इस मुद्दे पर अर्थशास्त्रियों ने कहा है कि पीएम मोदी के इस फैसले से अर्थव्यवस्था को काफी मजबूती मिलेगी. इस राहत पैकेज की इस समय बहुत जरूरत थी. सरकार की कोशिश पॉजिटिव डायरेक्शन में है और इससे इकोनॉमी को रिवाइब करेगी. यह बड़ा पैकेज है. इस फैसले में एक डायरेक्शनल चेंज नजर आ रहा है. कोरोना की वजह से ग्लोबल ट्रेड प्रभावित हुआ है, लेबर मार्केट प्रभावित हुआ है, ग्लोबल ट्रांसपोर्ट प्रभावित हुआ है. प्रधानमंत्री का संबोधन ग्लोबलाइजेशन से लोकलाइजेशन की तरफ बढ़ने का डायरेक्शन है. देश में एक बार फिर से सेल्फ लाइन की नीति की बात हो रही है.
www.livehindikhabar.com