जैसा कि आप सभी को पता है कि कपिल शर्मा का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ ऐसा शो है जो हमेशा से ही चर्चाओं में बना रहता है। इस शो में हर हफ्ते फिल्म इंडस्ट्री से कोई ना कोई मेहमान आते रहते हैं। जो इस शो के दौरान बहुत सारी मस्ती करते हैं। आज हम इस शो में अहम बात ये बता रहे है कि इस शो में सपना का किरदार निभाने वाले कृष्णा अभिषेक नाराज हो गये है। इसकी वजह थे शो में आए हुए गेस्ट।
इस शो का अभी अभी एक प्रोमो सामने आया है। उसमें यह दिखाया जा रहा है कि इस हफ्ते शो में गेस्ट के रूप में कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा आने वाले हैं। और उनके साथ शो में डांसर सलमान, धर्मेश, पुनीत के अलावा भी कई डांसर्स भी आने वाले है। और इस दौरान कृष्णा अभिषेक रेमो डिसोजा से नाराज नजर आए है।सबसे पहले इस शों में कीकू शारदा लड़की बनकर आते हैं और यह कहते हैं कि वो शो में शादी करने आए हैं। कीकू की एंट्री ठेले पर होती है जिसको देख कर सभी लोग ठहाके मारकर हंसने लगते हैं।
फिर इसके बाद सपना के किरदार में कृष्णा अभिषेक की बारी आती है फिर वो यहां स्क्रीन पर आते हैं। सपना इस शो पर आते ही जैसे ही रेमो डिसूजा को देखती है तो वह वापस चली जाती है। वह जाने से पहले सभी गेस्ट को एक-एक करके बाय बोलती हुई चली जा रही होती है तो कपिल पूछते हैं कि, बाय क्यों कर रही हैं, आप बात नहीं करेगी इनसे? इस बात पर सपना कहती हैं, इतने सारे गेस्ट्स है कोई बुलाता है क्या?
कृष्णा ने मस्ती करते हुए रेमो डिसूजा से कहते हैं कि मैंने आपके ऊपर एक किताब लिखी है जिसका नाम है डांस का डेमो, डिसूजा का रेमो। फिर कृष्णा रेमो को तंज कसते हुए यह कहते हैं कि उन्होंने नए-नए लोगों को स्टार बनाया हुआ है। कपिल उनसे पूछते हैं कि आप गुस्सा क्यों कर रही है।
फिर कृष्णा कहते हैं कि देश के कोने-कोने से लोगों को स्टार बनाया है इन्होंने और यहां बिल्डिंग में एक लड़का रहता है, उसका कुछ नहीं। ये सुन कर वहां पर मौजूद सभी लोग ठहाके लगाकर हंसने लगते है।
सोर्स :http://dhunt.in/bNOUs?s=a&uu=0x1997cf9393abe3a3&ss=pd