लाइव हिंदी खबर(तकनीकी):-सेंसर मुख्य रूप से कई तरह काम आते है जैसे जब आप किसी से कॉल पर बात करते हो तो आपके फोन की स्क्रीन अपने आप बंद हो जाती है ये सब सेंसर के कारण ही होता है।
सेंसर के प्रकार:-
1.प्रोक्सिमिटी – प्रोक्सिमिटी सेंसर का इस्तेमाल लगभग हर किसी स्मार्टफोन में किया जाता है। जब हम किसी को कॉल करते है या आया हुआ कॉल रिसीव करते है और हम बात करने के लिए फोन को जैसे ही कानो पर लगाते है तो फोन की लाइट(स्क्रीन) अपने आप बंद हो जाती है। जब हम उसे वापस कान से हटाते है तो वो स्क्रीन वापस ऑन हो जाती है।ये सब प्रोक्सिमिटी सेंसर के कारण होता है।जब भी आप कॉल लगाते हो तो प्रोक्सिमिटी सेंसर अपने आप ऑन हो जाता है इस सेंसर से एक बीम निकलता है यदि उस बीम के सामने कोई भी ऑब्जेक्ट आ जाये तो आपके फोन की स्क्रीन(लाइट) बंद हो जाती है और जैसे ही उस बीम के आगे से ऑब्जेक्ट हट जाता है तो स्क्रीन वापस ऑन हो जाती है।
2.एक्सेलेरोमीटर – आपका फोन पोट्रैट व लैंडस्केप इसकी मदद से होता है। आपके फ़ोन में एक एक्सेलेरोमीटर नाम का सेसंर होता है। इस सेंसर का काम होता है की आपने फ़ोन जिस साइड (पोट्रैट या लैंडस्केप ) में पकड़ रखा है स्क्रीन अपने आप उसी साइड हो जाये। जैसे यदि आपने कोई वीडियो प्ले किया और फोन को लैंडस्केप पकड़ा है तो वो सेंसर आपके फोन की स्क्रीन को अपने आप लैंडस्केप कर देता है आपके फोन में स्क्रीन रोटेसन का ऑप्शन होता है वो इसी सेंसर की मदद से कार्य करता है। ।
3.Gyroscope- ये सेंसर एक्सेलेरोमीटर सेंसर से थोड़ाएडवांस होता है।ये एंगुलर वेलोसिटी को कैलकुलेट करता है।सिंपल भाषा में कहा जाये तो ये मूवमेंट को कैलकुलेट करता है की अपने फोन को किस डायरेक्शन में मूव कर रखा है या किस डायरेक्शन में मूव कर रहे हो ये सभी काम इसी सेंसर के द्वारा किये जाते है।मान लो आप कार रेसिंग का कोई गेम खेल रहे हो जब आप स्क्रीन को लेफ्ट करते हो तो कार भी लेफ्टकी और मूव हो जाती है राइटकी और करते हो तो राइट की तरफ मूव हो जाती है ये सभी Gyroscope सेंसर की मदद से ही हो पाता है।
www.livehindikhabar.com